प्रतापगढ़: जिले की रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने चित्रकूट की जहरीली शराब कांड की घटना को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में जिस तरीके से जहरीली शराब कांड के मामले सामने आ रहे हैं, ये प्रदेश की जनता देख रही है. योगी सरकार में जहरीली शराब का कारोबार फल-फूल रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' ने सरकार पर बोला हमला. विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार पिछले चार वर्षों में सबसे ज्यादा जहरीली शराब की घटनाएं एक सालों में हुई हैं. रामपुर खास में भी शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी, यह घटना बेहद दुखद थी. यह अपने आप में योगी सरकार की विफलता का एक बड़ा सबूत है. उन्होंने कहा कि हम सब ने देखा कि झोले में भरकर जहरीली शराब का पाउच शराब माफिया बेच रहे हैं.
विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव सिर पर हैं. अमूमन देखा गया है कि उस समय शराब की बिक्री बढ़ जाती है. अगर इस तरीके की जहरीली शराब बाजार में है और सरकार की अनदेखी की वजह से जहरीली शराब लोगों तक पहुंच रही है तो यह तो प्रशासन और सरकार की विफलता का सबसे बड़ा सबूत है.
विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने कहा कि चित्रकूट में इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी सरकार ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है? सरकार ने बड़े-बड़े कानूनों में संशोधन कर दिया, लेकिन एक्साइज के कानून में अगर किसी के ऊपर एफआईआर हो जाती है तो वह दूसरे दिन छूट भी जाता है. उन्होंने कहा कि क्यों न इस पर सख्त कानून बनाया जाए. ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो, जो जहर बेच रहे हैं.
विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करना चाहती हूं कि सख्ती से अवैध शराब पर रोक लगानी चाहिए और जहरीली शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. चित्रकूट की जहरीली शराब कांड की घटना में कुछ अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. जहरीली शराब का कारोबार छोटे अधिकारियों की मिलीभगत के साथ-साथ बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है. सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए.