उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल निर्माण में घटिया ईंट लगाने पर बिफरीं विधायक, उल्टा टांग देने की दी धमकी - pratapgarh mla angry on contractor

प्रतापगढ़ जिले के सीएचसी में निर्माणाधीन महिला और बाल चिकित्सालय का मंगलवार को निरीक्षण करने रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना पहुंचीं. इस दौरान अस्पताल में पीली ईंट (घटिया ईंट) के प्रयोग पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई.

पीली ईंट लगने पर बिफरीं विधायक
पीली ईंट लगने पर बिफरीं विधायक

By

Published : Dec 24, 2020, 4:55 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के रामपुर खास की कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना मंगलवार को लालगंज सीएचसी में निर्माणाधीन महिला और बाल चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचीं. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पीली ईंट का इस्तेमाल किए जाने पर विधायक आराधना मिश्रा मोना लाल हो गईं और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने ठेकेदार को धमकी देते हुए कहा कि सब सही करो, नहीं तो उल्टा टांग दूंगी.

घटिया ईंट लगाने पर बिफरीं विधायक

रामपुर खास की कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने ठेकेदार को हड़काया और सही नहीं करने पर उल्टा टांग देने की धमकी तक दे डाली. विधायक आराधना मिश्रा यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने तत्काल सीएमओ से बात कर कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए. साथ ही ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर और रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की कार्रवाई की भी बात कही. विधायक के तेवर देख वहां हड़कंप मच गया. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है.

महिला व बाल चिकित्सालय वार्ड के निर्माण के लिए मार्च 2017 में सरकार ने 7 करोड़ 47 लाख रुपए की मंजूरी दी थी. अब तक 5 करोड़ 70 लाख रुपए ही कार्यदायी संस्था को मिला है. संस्था ने 65 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया है, जबकि 2018 में ही कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करके उसको हैंडओवर करना था. लेकिन पूरा पैसा नहीं मिलने के कारण अस्पताल का निर्माण कार्य समय से पूरा नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details