लखनऊः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार (modi government) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाया है. प्रमोद तिवारी ने बिहार के समाज कल्याण मंत्री के मदन सहन (madan sahni) इस्तीफे का जिक्र करते हुए सरकार और उसके कामकाज पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा जहां भी बीजेपी की सरकार है या फिर वह सरकार में शामिल हैं, वहां के अधिकारी तो अधिकारी चपरासी भी मंत्री की नहीं सुनते.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार सरकार में रहे मंत्री मदन सहनी ने आरोप लगाया है कि उन्हें अधिकारी तो अधिकारी सफाई कर्मचारी तक नहीं सुन रहे हैं. जिसके चलते कैबिनेट मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफे की पेशकश की है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह स्थिति हर जगह है. मोदी सरकार में एक से दो मंत्री को छोड़कर कोई किसी को नहीं जानता है, उनके कामकाज के बारे में भी किसी को कुछ नहीं पता है.
मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सारी संस्थाएं और लोकतंत्र खत्म कर रही है. बिहार में जेडीयू-बीजेपी की मिली जुली सरकार है. पिछड़ा समुदाय के एक मंत्री कह रहे हैं कि अधिकारी तो अधिकारी सफाई कर्मचारी व चपरासी तक उनकी नहीं सुन रहा है. जब मंत्रियों की इतनी दुर्दशा है तो सांसद व विधायक का क्या सुनते होंगे.