प्रतापगढ़ःअपने गृह जनपद पहुंचेकांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मिजोरम और असम दोनों राज्यों में गोलीबारी चल रही है. पांच जवान शहीद हो गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हैं. लेकिन गृह मंत्री का पता नहीं चल रहा है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत गणराज्य संघों को मिलाकर बना हुआ एक देश है. केंद्रित कानून से अखंड एक मजबूत भारत हैं. लेकिन भाजपा ने भारत को उस मुकाम पर पहुंचा दिया है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि एक तरफ चीन से सटी सभी सीमाएं सुरक्षित नहीं है. वहीं, पाकिस्तान से लगी सीमाएं भी सुरक्षित नहीं है.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि मिजोरम और असम दोनों राज्य राज्यों में गोलीबारी चल रही है. 5 जवान शहीद हो गए और सैकड़ों लोग घायल हैं. मिजोरम में अशांति है, जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है. गृह मंत्री ने मिजोरम का दौरा किया, इसके बावजूद गोलीबारी चालू है. यह देश की छवि खराब करता है. यह सब अंतिरिक संघर्ष है, जो देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक है. भाजपा झूठ बोलने की सियासत खत्म करे.