प्रतापगढ़: अडानी-हिंडनबर्ग केस में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी के गठन का आदेश दिया है. इसे लेकर कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान आया है. प्रमोद तिवारी ने कहा है कि हिंडनबर्ग पर कोई जांच न हो, कोई बोले न, पार्लियामेंट में कोई बोले न और बोला भी जाए तो कार्यवाही से निकाल दिया जाए, जो बोले उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हो.
Adani Hindenburg case: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्वागत योग्य - कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
अडानी-हिंडनबर्ग केस में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी के गठन का आदेश दिया है. इस आदेश का कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने स्वागत किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में उन्होंने क्या कहा.
![Adani Hindenburg case: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्वागत योग्य Etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17898731-thumbnail-4x3-image-ashu-n.jpg)
प्रमोद तिवारी ने कहा कि आने वाले दिनों में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, इसमें कोई दो राय नहीं है. सबको मालूम है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी समेत तमाम बैंकों का 10 लाख करोड़ दांव पर लगा है. बोले कि ताज्जुब होता है कि एक आदमी जो दुनिया के रईसों में 609वें स्थान पर था वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करता हूं.
गौरतलब है कि अडानी-हिंडनबर्ग केस में जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने एक्सपर्ट कमेटी के गठन का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी की अध्यक्षता रिटायर जस्टिस एएम सप्रे करेंगे. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि SEBI इस मामले में जांच जारी रखेगी और 2 महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.