प्रतापगढ़: जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी 16 जुलाई को साधारण तरह से अपना जन्मदिन मनाएंगे. इस बार कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने मास्क और सैनिटाइजर बांटा और जन्मदिन को कोरोना मुक्ति संकल्प दिवस का नाम दिया है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का हर साल जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. पिछली बार देश के बड़े नेता कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे.
पिता का जन्मदिन नहीं मनाएंगी आराधना मिश्रा
इस बार रामपुर खास विधायक आराधना मिश्रा ने अपने पिता कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का जन्म दिन नहीं मनाएंगी. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को नेता जी का जन्मदिन मनाया जाता है. इस बार 16 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक लगातार क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण तबके के व्यक्तियों के घर मास्क, सैनिटाइजर और सुरक्षा के किट वितरित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह उसी तरह होगा जिस तरह से रामपुर खास में फॉगिंग और सैनिटाइजेशन कराया गया और दूसरे प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूरों के खाने पीने की सुविधा दी गई.