उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर बोला हमला

जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने जमकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर जमकर निशाना साधा.

By

Published : Mar 4, 2021, 12:49 PM IST

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़: जिले में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रदेश प्रभारी प्रमोद तिवारी ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर भी जमकर हमला किया. पेट्रोल के बढ़ते दामों पर उन्होंने कहा कि दाम नहीं बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने जो बैट लगाया है, इसकी वजह से पेट्रोल डीजल आज सौ रुपये पहुंच गया है.

कांग्रेस नेता पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता ने कहा कि अडानी और अंबानी की पेट्रोल डीजल की टंकी चलती रहे, इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों को सौ रुपये प्रति लीटर किया है. अगर 70 रूपये से कम पेट्रोल का दाम आ जाता है तो अडानी और अंबानी की पेट्रोल टंकी बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में कितना अंतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details