प्रतापगढ़: जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के महासचिव और समाजसेवी संजय मिश्रा ने कोरोना पीएम केयर फंड में 50 हजार की धनराशि दान में थी. वहीं, अब सांझी रसोई कार्यक्रम में 5 हजार का योगदान दिया है.
प्रतापगढ़: सांझी रसोइयां कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ने दिया 5 हजार का योगदान - corona pm care fund
यूपी के प्रतापगढ़ में समाजसेवी और कांग्रेस नेता संजय मिश्रा ने सांझी रसोई कार्यक्रम में भी 5 हजार का योगदान दिया है. इससे पहले उन्होंने कोरोना पीएम केयर फंड में 50 हजार की धनराशि दान में थी.
इस दौरान समाजसेवी संजय मिश्रा कहा की जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में खाने का पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे हैं. जिसके लिए 5 हजार की धनराशि रसोई कार्यक्रम को संचालित करने के लिए प्रदान की गई है. हमारी जहां-जहां भी जरूरत पड़ेगी, मैं हमेशा और भी योगदान करने के लिए समर्पित रहूंगा.
समाजसेवी संजय मिश्रा कहा कि देश इस समय संकट की स्थिति से जूझ रहा है, इसलिए राजनीति और अन्य विचारधारा से परे होकर के इंसानियत की सेवा करना ही सबसे बड़ा राष्ट्र धर्म है.