प्रतापगढ़: वैश्विक महामारी के चलते लागू लॉक डाउन में कांग्रेसियों ने सफाईकर्मियों (कोरोना योद्धा) को मास्क और राशन वितरित कर सम्मानित किया. साथ ही निराश्रित परिवारों, महिलाओं, मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए राशन और मास्क वितरित किया. इस दौरान कांग्रेस यूथ के प्रदेश अध्यक्ष ने आवास पर आए लोगों को विश्वास दिलाया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा, उनका घर मदद के लिए खुला रहेगा.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने वितरित की राहत सामग्री
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी ने जनपद वासियों से आग्रह किया कि जो लोग सक्षम हैं, वह अपने आस-पास के पांच गरीब परिवारों की मदद करें, जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. उन्होंने आग्रह किया कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें. अगर किसी कारणवश घर से बाहर निकलें तो लोगों से उचित दूरी बनाए रखें. इसके अलावा अनिवार्य रूप से मास्क पहनें और हाथ धोते रहें. उन्होंने कहा कि यदि किसी में संक्रमण के लक्षण दिखाई दे तो डॉक्टर से सम्पर्क कर जांच जरूर कराएं .
50 गरीब परिवारों को मिला राशन
नीरज त्रिपाठी ने बताया कि सफाई कर्मी हमारे कोरोना योद्धा हैं क्योंकि यह लोग लगातार सुबह से शाम तक साफ-सफाई करते हुए स्वच्छ्ता पर विशेष ध्यान रखते हैं, इसलिए इन्हें सम्मानित किया गया है. इसके अतिरिक्त रविवार को लगभग 50 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया है, जिसमें आटा, चावल, दाल, मसाला, सरसों का तेल आदि पैकेट बनाकर सौंपे गए हैं.
प्रतापगढ़ में कांग्रेसियों ने बांटी राहत सामग्री. पार्टी हाईकमान के आदेश पर जरूरतमंदों को दी जा रही मदद
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का फैसला किया है. श्रीमती प्रियंका गांधी की सोच हमेशा से गरीबों, मजलूमों, मजदूरों और महिलाओं की सेवा में रही है. इसलिए इस वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने के लिए हम सभी देशवासी एकजुट हैं और यही एकजुटता कोरोना को हराएगी.
जरूरतमंद इस नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं मदद
प्रतापगढ़ जनपद में कोई भी गरीब मजदूर भूखा नहीं सोएगा, जिसके लिए पार्टी ने जिले में एक हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है 9838847000. जिसको भी जरूरत हो वह फोन से सूचित करके बता दे. राशन एवं लंच पैकेट उसके दरवाजे पर भेजने का कार्य किया जाएगा.