प्रतापगढ़ :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान जारी है. दोपहर 1:00 बजे तक हुई वोटिंग में एटा और ललितपुर सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि कानपुर सबसे पीछे हैं. यूपी के इस सियासी घमासान के बीच प्रतापगढ़ जिले की बाबागंज सुरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बीना रानी ने जनसत्ता लोकतांत्रिक दल पार्टी के विधायक विनोद सरोज पर निशाना साधा है.
कांग्रेस प्रत्याशी बीना रानी ने कहा कि बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में कई सालों से विकास कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. इस क्षेत्र की जनता मौजूदा विधायक से नाराज है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता अगर उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनती है, तो क्षेत्र का विकास कराना उनकी प्राथमिकता होगी.
कांग्रेस प्रत्याशी बीना रानी बीना रानी ने कहा कि बाबागंज विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें आशीर्वाद देगी, तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी. बाबागंज सुरक्षित सीट पर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की लोकप्रियता के कारण उन्हें महिलाओं और आम जन का समर्थन मिल रहा है. यदि यहां कि जनता ने उन्हें अपना मत देकर विधायक बनाया, तो वह महंगाई व अन्य स्थानीय मुद्दों पर लोगों की आवाज उठाएंगी.
बीना रानी ने कहा कि विधायक बनने के बाद वह क्षेत्र की बदहाल सड़कों, किसानों के लिए सिंचाई, बिजली की व्यवस्था दुरुस्त कराएंगी. क्षेत्र की बदहाल सड़कों की समय-समय पर मरम्मत कराई जाएगी. नहरों से सिल्ट निकलवाकर किसानों को उनके खेत तक पानी पहुंचाने के लिए वह व्यवस्था की जाएगी.
इसे पढ़ें- up election 2022 voting LIVE: वोटिंग में अब एटा, ललितपुर आगे, कानपुर अभी भी पीछे...यहां देखिए कहां कितनी वोटिंग