प्रतापगढ़:जिले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. ओबामा पर आरोप है कि उनकी किताब 'अ प्रॉमिस्ड लैंड' में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणियां आपत्तिजनक हैं. सिविल जज ने इस मामले में सुनवाई के लिए एक दिसंबर की तारीख निर्धारित की है.
यह है पूरा मामला
जनपद में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ अदालत में परिवाद दाखिल किया गया है. सिविल जज विनीत यादव ने इस मामले पर सुनवाई के लिए एक दिसंबर की तारीख तय की है. यह पूरा मामला बराक ओबामा की पुस्तक से जुड़ा है. ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बुधवार को न्यायालय में यह परिवाद दाखिल करवाया है. इसमें कहा गया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को लेकर ओबामा की किताब में जो बातें लिखी हैं, वह भारतीय गणतंत्र की लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए आपत्तिजनक हैं. इस मामले में पुलिस को मुकदमा दर्ज किए जाने का निर्देश दिया जाना चाहिए. एसपी को भेजे गए प्रार्थना पत्र में ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने ओबामा के खिलाफ केस दर्ज न होने पर दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के सामने अनशन शुरू करने की भी चेतावनी दी है.
बराक ने पुस्तक में लिखी हैं ये बातें
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पुस्तक 'अ प्रॉमिस्ड लैंड' में भारत के कई दलों और नेताओं पर टिप्पणी की है. उन्होंने इस पुस्तक में सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के बारे में भी ऐसी बातें लिखी हैं, जिससे कांग्रेस के लोगों में नाराजगी दिख रही है. बराक की इस पुस्तक में दुनिया के अन्य मामलों पर भी लिखा गया है. यही वजह है कि यह पुस्तक पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है.