उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में पूर्व विधायक ने शुरू किया कम्युनिटी किचन, मजदूरों तक पहुंचा रहे भोजन - कोरोना वायरस

प्रतापगढ़ में लॉकडाउन के दौरान पूर्व विधायक बृजेश सौरभ ने कम्युनिटी किचन शुरू किया है. इस किचन के माध्यम से वह गरीब और मजदूरों के भोजन का प्रबंध कर रहे है.

pratapgarh news
मजदूरों तक पहुंचा रहे भोजन

By

Published : Apr 1, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ :कोरोना के कहर से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे भारत में लॉकडाउन किया है. इस कारण मजदूर दूसरे राज्यों से अपने घरों को पलायन कर रहे हैं. जिले में गरीबों को भोजन प्रदान करने के लिए भाजपा कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ ने कम्युनिटी किचन शुरू किया है.

112 पीआरवी के माध्यम से भिजवा रहे भोजन

लॉकडाउन के समय में भूखों और गरीब मजदूरों को भोजन देने के लिए पूर्व विधायक बृजेश सौरभ ने कम्युनिटी किचेन शुरू किया है. अपने आवास पर भोजन बनवा रहे है. भोजन के पैकिंग लिए सहयोगियों के साथ ही खुद भी जुटे हुए हैं. खाने के पैकेटों को दूर दराज के इलाकों में 112 पीआरवी के माध्यम से भिजवा रहे हैं. इसके साथ ही वह खुद भी गाड़ी पर भोजन के पैकेट लाद कर बांट रहे हैं.

मजदूरों के भोजन का प्रबंध

शहर के पास आश्रम में रहने वालों के इसके साथ ही निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में रह रहे बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूरों के लिए भी भोजन का प्रबंध किया है. साथ ही मास्क और प्रिवेंशन के लिए होम्योपैथी की दवा आर्सेनिक एल्ब की खुराक भी पिलाई.

दवा की खुराक भी पिलाई.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details