उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: मण्डलायुक्त ने पुरुष चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण - मण्डलायुक्त ने पुरूष चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण

यूपी के प्रतापगढ़ में मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने पुरुष चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी ली और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए.

isolation ward in men hospital
आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण

By

Published : Mar 31, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार और आईजी कबीन्द्र प्रताप सिंह ने ट्रामा सेन्टर गायघाट और पुरूष चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई कार्यो को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी ली और उन्हें निर्देशित किया.

जानकारी लेते हुए उन्होंने पूछा कि अब तक प्रतापगढ़ से कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की जांच के लिए कितने सैम्पल भेजे गये हैं. जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 02 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये थे. जिनकी रिर्पोट निगेटिव आई है.

साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टर, पैरामेडिकल सहित सभी स्टाफ की प्रथम शिफ्ट और द्वितीय शिफ्ट में ड्यूटी लगाई है उनके नाम, मोबाइल नम्बर, ड्यिूटी का समय और कन्ट्रोल रूम का नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित करा दिया जाये.

इसके अलावा मण्डलायुक्त ने एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अस्पताल कक्ष में रह रहे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को 14 दिनों तक के लिए क्वारंटाइन किया गया है. जिससे आपके स्वास्थ्य की निगरानी की जा सके. यहां पर जिला प्रशासन द्वारा आपको सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही है. आप सभी क्वारंटाइन के समय आपस में सोशल डिस्टेशिंग बनाकर रखें.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details