उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ को 5 राष्ट्रीय राज्यमार्ग की सौगात, सीएम बोले-9 साल में नए भारत का निर्माण हुआ - प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय राज्यमार्ग का शिलान्यास

यूपी के प्रतापगढ़ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 5 राष्ट्रीय राज्यमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया किया. इस दौरान सीएम ने भाजपा सरकार के 9 सालों की उपलब्धियां गिनाई.

CM Yogi visit Pratapgarh
CM Yogi visit Pratapgarh

By

Published : Jun 12, 2023, 4:18 PM IST

प्रतापगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रतापगढ़वासियों को बड़ा तोहफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिया है. सुखपाल नगर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को 2,200 करोड़ की लागत से बनने वाले 5 राष्ट्रीय राज्यमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता भी मौजूद रहे.

सीएम योगी ने सुखपाल नगर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सई नदी पर नए पुल का निर्माण होगा. चिलबिला से जगदीशपुर तक फोरलेन सड़क बनेगी. प्रतापगढ़ से अयोध्या की यात्रा आसान होगी. ODOP योजना से प्रदेश की तस्वीर बदली है. पीएम मोदी की प्रेरणा से प्रदेश में विकास कार्य जारी है. 2025 में दिव्य और भव्य कुंभ होगा. 54 लाख गरीबों को आवास मिला है. भारत को वैश्विक मंच पर पहचान मिली है. सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, 9 साल में नए भारत का निर्माण हुआ है. तेजी के साथ भारत आगे बढ़ रहा है. G-20 देशों की बैठक उत्तर प्रदेश में हो रही है. हाईवे, एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है. उत्तर प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है.

प्रतापगढ़ में राज्यमार्गों का शिलान्यास.
सीएम योगी ने कहा, प्रतापगढ़ ने नगर निकाय चुनाव में डबल इंजन की सरकार का साथ दिया. अब ट्रिपल इंजन की गति से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में योगदान देगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नितिन गडकरी जी ऐसे मंत्री हैं, जिनके मुंह पर 'ना' शब्द नहीं होता है. इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्होंने (नितिन गडकरी) पिछले 9 वर्षों के अंदर देश में जो कुछ कर के दिखाया है, आजादी के बाद 65-70 वर्षों में इस प्रकार का कार्य नहीं हुआ था.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतापगढ़ के किसानों ने आंवले की मिठास को देशभर में पहुंचाया है. प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर आंवला को प्रतापगढ़ से ओडीओपी में शामिल किया गया है. आज प्रतापगढ़ से अयोध्या तक सुल्तानपुर तक जोड़ने वाले राजमार्ग को फॉरलेन बनाने की शुरुआत होगी.वहीं, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रतापगढ़ से गौरीगंज, अमेठी तक फोरलेन बन जाने से एसीसी सीमेंट फैक्ट्री सहित कई औद्योगिक फैक्ट्रियों को राहत मिलेगी. प्रतापगढ़ से प्रयागराज तक फोरलेन बन जाने से आवागमन सुगम होगा. सांसद संगम लाल गुप्ता की मांग पर हमने 6 किलोमीटर के बाईपास का एक्सटेंशन मंजूर कर दिया है. बाईपास लगभग 225 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा.उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में लगातार प्रतापगढ़ जिले और संपूर्ण उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है. सभी सड़कों और बाईपास का फंड रिलीज कर दिया गया है. जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा और समय से सड़कों का निर्माण कार्य पूरा होगा. नितिन गडकरी ने कहा कि देश के हर नौजवान के हाथ को काम मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है प्रदेश का विकास करना तो निवेश लाना होगा. बिजली, पानी, सड़क में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है. सांसद संगम लाल गुप्ता की सभी बातों को मैंने शामिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details