प्रतापगढ़:जिले के लालगंज एसडीएम ने 30 मार्च को तहसील मेंनायब नाजिर पद पर कार्यरत सुनील कुमार शर्मा की पिटाई कर दी थी. कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. क्लर्क का इलाज लालगंज के ट्रामा सेंटर में चल रहा था लेकिन, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरो ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भी उपचार में लापरवाही करने का आरोप लगाया है.
तहसील कर्मचारी की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज की ओटी के बाहर जिले के कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. कर्मचारियों की पुलिसकर्मियों और एसडीएम सदर से जमकर नोकझोक हुई. कर्मचारियों मांग कर रहे हैं कि क्लर्क शव के नग्न बदन की वीडियोग्राफी करके निकाली जाए. हंगामे के चलते मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पीछे के रास्ते से फरार हो गए हैं.