प्रतापगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम की ओर से शहर के सभी सेक्टरों में रोजाना सफाई कराई जा रही है. वहीं इन सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
प्रतापगढ़: सफाई कर्मियों को माला पहनाकर किया गया सम्मानित - प्रतापगढ़ सफाई कर्मी का सम्मान
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका की ओर से शहर के सभी सेक्टरों में रोजाना सफाई कराई जा रही है. वहीं इन सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर इन्हें सम्मानित किया गया.
सफाई कर्मियों को माला पहनाकर किया गया सम्मानित
कालोनी निवासी रिटायर सूबेदार एसपी मिश्रा ने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लाॅकडाउन किया गया है, और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में गंदगी के कारण संक्रमण न फैले इसलिए सफाई कर्मी रोजाना सफाई कर रहें हैं. वहीं इन सफाईकर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST