उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ में बाल कटवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट - प्रतापगढ में बाल कटवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पहले बाल कटवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बाल कटवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
बाल कटवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By

Published : May 7, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में अनावश्यक दुकानें खोलने और सामान बेचने पर प्रतिबंध है. वहीं प्रतापगढ़ के लालगंज में सैलून की दुकान खुली तो यहां बाल कटवाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनका लालगंज सीएचसी में इलाज किया जा रहा है.

बाल कटवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

पढ़ें पूरा मामला

लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमपुर गांव में दो पक्षों में बाल कटवाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई. भीमपुर में तूफान कुमार वर्मा और संदीप एवं अन्य कुछ लोग बाल कटवाने के लिए नाई की दुकान पर बैठे थे. तभी तूफान ने कहा कि वह पहले बाल कटवाएंगे और संदीप ने भी कहा कि वह पहले बाल कटवाएंगे. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. बात कहासुनी से लेकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी तक आ गई, इसमें दोनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. इनको गंभीर हालत में लालगंज सीएचसी लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details