उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः चाइल्डलाइन 1098 ने मनाया "दोस्ती सप्ताह" - प्रतापगढ़ में दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में चाइल्डलाइन 1098 ने पट्टी थाने में "दोस्ती सप्ताह" का आयोजन किया. जिसमें बच्चों की सुरक्षा के प्रति लोगों को दोस्त बनाकर जागरूक किया गया. साथ ही बच्चों ने क्षेत्राधिकारी पट्टी और इंस्पेक्टर को गुलाब का फूल देकर एंव रक्षा बैंड बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया.

बच्चों के साथ सुरक्षा का वचन लेते पुलिस अधिकारी.
बच्चों के साथ सुरक्षा का वचन लेते पुलिस अधिकारी.

By

Published : Nov 11, 2020, 10:08 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले में चाइल्डलाइन 1098 की तरफ से "दोस्ती सप्ताह" मनाया जा रहा है. जिसमें बच्चों की सुरक्षा के प्रति लोगों को दोस्त बनाकर जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में पट्टी कोतवाली परिसर में बच्चों के अंदर से पुलिस के डर को दूर करने के लिए चाइल्डलाइन की टीम ने कार्यक्रम का आयोजन किया. बच्चों ने क्षेत्राधिकारी पट्टी और इंस्पेक्टर को गुलाब का फूल देकर एंव रक्षा बैंड बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया.

बच्चों के साथ केक काटते पुलिस अधिकारी.

सेंटर कोऑर्डिनेटर कृष्ण कांत राय ने चाइल्डलाइन दोस्ती सप्ताह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1098 बच्चों की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध है. इसका प्रयोग किसी भी समय कर सकते हैं. इसी क्रम मे क्षेत्राधिकारी पट्टी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने चाइल्डलाइन 1098 के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए पुलिस प्रशासन भी चाइल्डलाइन के साथ हैं. बच्चों के साथ किसी प्रकार का अन्याय हो रहा हो तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को दें, जिससे अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. पुलिस बच्चों की दोस्त हैं.

बच्चे को केक खिलाते पुलिस अधिकारी.

पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि पट्टी थाने में बच्चों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाता है. पट्टी पुलिस हमेशा बच्चों के साथ है. इस कार्यक्रम का संचालन चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने किया. अंत में इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बच्चों को थाने पर विजिट कराया. महिला हेल्प डेस्क और बंदी गृह एवं थाने की पूरी प्रक्रिया के विषय में बच्चों को अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details