प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालगंज में आयोजित जनसभा स्थल से 553.81 करोड़ रुपये की 378 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी प्रतापगढ़ का आदमी जाता है तो वह वहां पर अपनी छाप छोड़ देता है. लोगों ने मान लिया है कि सौ पढ़ा लिखा, एक प्रतापगढ़ा. वहीं, कांग्रेस के गढ़ में कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस के समय में आज घोषणा होती थी. 10 साल बाद शिलान्यास, बनने में 20 साल लगते थे और तब भी बनता था तो अधूरा रह जाता था. अब अधूरे के लिए जगह नहीं है. हमने पूजा भी की तो पूरे चांद की पूजा की, पूर्णिमा के चांद की पूजा की. मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास पहले साल किया तो दूसरे साल उसको तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - स्मृति ईरानी से पानी मांगने पर मारपीट की शिकार महिलाओं के मोहल्ले में कई बीमार...
आगे उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले 5 साल से सत्ता से बाहर हैं, आज उनके यहां दीवारों से किस तरीके से नोट पकड़े जा रहे हैं. ये देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिन से तस्वीरों को आप देख रहे होंगे. पिछली सरकारों में दलालों के माध्यम से पैसा पहुंच जाता था और फिर पैसा इस तरीके से दीवारों में चुनवा दिया जाता था. आज उस पैसे को इनकम टैक्स निकाल रहा है, गरीब का पैसा गरीब के घर बनाने में खर्च होगा.