प्रतापगढ़:पंचायती राज विभाग के राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के साथ वित्त आयोग और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कन्वर्जेंस के अन्तर्गत सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास वेबकास्ट के माध्यम से दिखाया गया. इस दौरान सीएम ने जिले के 78 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों लोकार्पण किया. इसके साथ ही सीएम ने 1139 सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने एक पंचायत भवन लोकार्पण और 350 पंचायत भवनों का शिलान्यास किया.
इस मौके पर सीएम योगी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे आयाम सामुदायिक शौचालयों को महिलाओं के सम्मान एवं उनके स्वावलम्बन से जोड़ते हुए 'मिशन शक्ति' की सफलता का आधार बताया. साथ ही सीएम ने सामुदायिक शौचालयों और पंचायत भवनों को आत्मनिर्भर भारत की नींव बताया. ग्रामीण आंचल को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि, ग्रामीण आत्मनिर्भरता में ही भारत की आत्मनिर्भरता बसती है. उन्होंने समस्त पंचायत भवनों को ऑप्टिकल केबल से जोड़ने के निर्देश दिए. साथ ही प्रत्येक पंचायत भवन पर बीसी सखी की नियुक्ति कर रोजगार के अवसर सृजित करने के आदेश दिए. इसके साथ सीएम योगी ने प्रत्येक सामुदायिक शौचालय पर 6000 रुपये मासिक मानदेय पर सफाई कर्मी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए. जिससे पूरे प्रदेश व जनपद स्तर पर भारी संख्या में रोजगार सृजन हो.