उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी

यूपी के प्रतापगढ़ में 8 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित तीन मामले आने पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसके मद्देनजर मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए के साथ स्थापित राहत कंट्रोल रूम और ग्राम सबलगढ़ डेरवा का निरीक्षण किया.

etv bharat
मुख्य विकास अधिकारी ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 10, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में 8 अप्रैल को तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसके लिए जिला प्रशासन कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए के साथ तहसील सदर में स्थापित राहत कन्ट्रोल रूम एवं ग्राम सबलगढ़ डेरवा का निरीक्षण किया.

मुख्य विकास अधिकारी ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

तहसील सदर में स्थापित राहत कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण में शिकायत पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें दोपहर 1:30 बजे तक 464 शिकायतें दर्ज की गई.

समस्याओं का निस्तारण जल्द कराने के निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराकर निस्तारण आख्या का अंकन रजिस्टर में दर्ज किया जाये. तत्काल आधार पर शिकायतकर्ता से बात करके इसकी पुष्टि की जाये.

मुख्य विकास अधिकारी ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

कौन-कौन अधिकारी रहे मौजूद

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम सबलगढ़ डेरवा का निरीक्षण किया. इस दौरान उपजिलाधिकारी कुंडा, तहसीलदार कुंडा, परियोजना अधिकारी डूडा, डॉ. हैदर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाघराय, डॉ. विवेक सिंह एमओआईसी डेरवा पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ उपस्थित रहे.

क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद हैं 10 लोग

डॉ. हैदर ने बताया कि 8 अप्रैल को कोविड-19 की जांच में ग्राम सबलगढ़ डेरवा में 3 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए थे. जिन्हें प्रयागराज चिकित्सकीय उपचार के लिए भेजा गया है. प्राथमिक विद्यालय डेरवा में बाहर से आये 10 व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखा गया है.

गांव में किया जा रहा सैनिटाइजर का छिड़काव

सामुदायिक स्वास्थ्य के अधीक्षक ने बताया कि विकास खंड बिहार के अन्तर्गत न्याय पंचायत सबलगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की 30 टीमों के माध्यम से गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे है. इस टीम में आशा बहुएं, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री लगायी गई हैं. जिसका पर्यवेक्षण हेल्थ सुपरवाइजर द्वारा किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details