उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुंडा में पुलिसकर्मी की पीट-पीटकर हत्या, दोस्तों से हुआ था विवाद - प्रतापगढ़ में छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान की हत्या

प्रतापगढ़ के कुंडा नगर पंचायत में किसी विवाद को लेकर छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मी को उसके ही साथियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. कुंडा पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
घटनास्थल पर पहुंच कुंडा पुलिस

By

Published : Jun 23, 2022, 9:09 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 11:35 AM IST

प्रतापगढ़: जिले के कुंडा नगर में छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान को उसके ही साथियों ने ही पीटकर मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को नाले में फेंक दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया.

मामला प्रतापगढ़ के कुंडा नगर पंचायत इलाके का है, जहां महेशगंज इलाके के रायगढ़ गोली के पुरवा गांव के रहने वाला संजय यादव (29) अपने साथियों के साथ बुधवार की रात साथियों के साथ कुंडा गया था. यहां भोजन करने के लिए एक ढाबे पर रुका. इसी दौरान उसका उसके साथियों से किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद उसके साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें:दवाई की दुकानों पर खुलेआम बेंची जा रही थीं नशीली दवाएं, 2 मेडिकल सीज

बता दें कि संजय यादव छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान था. आरोप है कि साथियों ने उसकी इस कदर पिटाई की, कि उसकी मौत हो गई. आरोपियों ने संजय की लाश को नाले में फेंक कर मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची कुंडा पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 23, 2022, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details