प्रतापगढ़:जिले के लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसा हो गया. यहां बाइक सवार ने एक ठेले को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ठेले संचालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची लालगंज कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सांगीपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के रहने वाले बिंदेश्वरी प्रसाद वर्मा ठेले पर चाट छोला बेंचकर मंगलवार को शाम 7 बजे अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी, जिसके बाद तिलकराम गांव के पास बिंदेश्वरी ठेला खड़ा कर रोड पार कर छांव में जा रहा था. इसी बीच एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे बिंदेश्वरी प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस और परिजन दोनों घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के पड़ोसी शिव कुमार ने बताया कि पुलिस ने एंबुलेंस शव को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पंचायत नामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लालगंज थाना प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि देर शाम बरसात के बाद हादसे की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक सांगीपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव का रहने वाला है. जिसकी उम्र 45 साल है.
इसे भी पढ़ें-बिना नंबर की तेज रफ्तार कार पलटी, तीन गभीर रूप से घायल, सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत