प्रतापगढ़: जिले में गुरुवार को विकास भवन में ग्राम सभाओं में संचालित विकास से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक की गई. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से ग्राम पंचायत में संचालित विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास से सम्बन्धित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जाए.
जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समाज के गरीब, असहाय, वृद्ध व्यक्तियों को विकास से सम्बन्धित संचालित योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए. उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अवशेष शौचालय, प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास, आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन आदि निर्माण से सम्बन्धित कार्यो में तेजी लाई जाए. मनरेगा योजना के अन्तर्गत 60ः40 का अनुपात कायम रखते हुये कार्य कराये जाए.