प्रतापगढ़: मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन के सभागार में उद्यमियों, जिला स्तरीय अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड व एलडीएम की मौजूदगी में बैठक की गई. बैठक में सीडीओ ने उद्यमियों से व्यवसाय से संबंधित समस्याओं को जाना और निराकरण के लिए डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.
प्रतापगढ़: नवीन खाद्य प्रसंस्करण इकाई के संदर्भ में सीडीओ ने उद्यमियों के साथ की बैठक
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सीडीओ की अध्यक्षता में नवीन खाद्य प्रसंस्करण इकाई के संदर्भ में कई उद्यमियों व अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में सीडीओ ने उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.
ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किए जाने के संदर्भ में उद्यमियों को आवश्यक जानकारी दी. साथ ही अनुरोध किया कि अपनी-अपनी परियोजना प्रस्ताव तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि बैंक शाखाओं के माध्यम से ऋण स्वीकृति एवं परियोजना स्वीकृति के लिए उच्च स्तर पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सके.
बैठक में उप कृषि निदेशक डॉ. रघुराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विजय प्रताप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी अनिल कुमार दूबे, डीडीएम नाबार्ड व एलडीएम उपस्थित रहे.