उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: चार घरों से एक साथ चोरी हुई नकदी और लाखों के जेवरात

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चोरों ने एक ही रात में चार घरों से नकदी और लाखों के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

etv bharat
घटना के बाद खेत में पड़ा मिला बैग

By

Published : Sep 18, 2020, 5:24 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के लालगंज कोतवाली बीरबल गांव में चोरों ने एक ही रात में चार घरों से नकदी और लाखों के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने 37 हजार नकदी और लाखों के आभूषण उड़ा दिए. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है.

चोरी की वारदात की जानकारी होते ही जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एएसपी पश्चिमी और सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. कोतवाली के बीरबल गांव में बीती रात को गांव के समीमुद्दीन के घर छत के रास्ते से बदमाश घुस गए. बदमाशों ने पीड़ित के घर से पंद्रह हजार नकद और सोने के दो गले के हार, दो मंगलसूत्र, जंजीर, पांच कान के झुमके, पायल आदि पर हाथ साफ कर दिया है.

बदमाशों ने नसीमुद्दीन के घर से ग्यारह हजार नकद और के आभूषण चोरी किए. चोरों ने मो. मोबीन की पत्नी साजिदा बेगम के घर से भी पांच हजार नकदी आभूषण तथा मुल्तानीपुर गांव की हमीदा बेगम पत्नी मुनीर के घर से तीन हजार नकदी आभूषण उड़ा दिए. एएसपी ने कोतवाल को घटना का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया है. इसके लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details