उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट मामले में राजा भैया और सपा उम्मीदवार गुलशन यादव समेत 35 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज - प्रतापगढ़ न्यूज़ आज की

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सपा उम्मीदवार गुलशन यादव सहित अज्ञात लोगों पर दर्ज मुकदमा हुआ है. बता दें कि बीते रविवार को कुंडा में पहाड़पुर के एक मतदान केंद्र के पास अलग-अलग उम्मीदवार के समर्थकों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया था.

etv bharat
राजा भैया व गुलशन यादव

By

Published : Feb 28, 2022, 7:31 PM IST

प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र के पहाड़पुर बनोही मतदान केंद्र पर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने राजा भैया पर मारपीट का आरोप लगाया था. इस हमले के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया है.

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सपा उम्मीदवार गुलशन यादव सहित अज्ञात लोगों पर दर्ज मुकदमा हुआ है. कुंडा में रविवार को पहाड़पुर के एक मतदान केंद्र के पास अलग-अलग उम्मीदवार के समर्थकों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने वहां के लोगों से बातचीत की और मामले को जानने की कोशिश की. देखिए ये वीडियो...

भाजपा समर्थक

यह भी पढ़ें:सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमला

मामले की जांच के बाद पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया निवासी अज्ञात सहित अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं दूसरी शिकायत पर पुलिस ने सपा उम्मीदवार गुलशन यादव सहित 35 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details