प्रतापगढ़: लालगंज के खेमसरी गांव में सोमवार की रात जमीन विवाद में चचेरे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी. चचेरे भाई ने ट्रक चालक कमलेश सरोज की पीठ में तमंचे से गोली मार दी थी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना में मृतक के पिता और बहनोई भी घायल हो गए थे. मामले में कमलेश सरोज की पत्नी गुड़िया ने तहरीर दी थी, जिसमें जमीन विवाद को हत्या की वजह बताया गया.
पीड़िता ने पूर्व प्रधान अमर बहादुर सिंह पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी राजाराम सरोज, पूर्व प्रधान अमर बहादुर सिंह और अमेठी जिले के संग्रामपुर निवासी प्रदीप कुमार समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी गांव छोड़ कर फरार हैं. हत्यारोपियों के छह करीबियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.