उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: साक्ष्य छिपाने के आरोप में दारोगा पर मुकदमा - दारोगा गिरिधर दुबे

प्रतापगढ़ जिले में पट्टी कोतवाली में तैनात दारोगा गिरिधर दुबे पर साक्ष्य छिपाने के आरोप में 409 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

दारोगा.
दारोगा.

By

Published : Jul 30, 2022, 11:28 AM IST

प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. संग्रामगढ़ पुलिस थाने में पूर्व में तैनात दारोगा गिरिधर दुबे के खिलाफ साक्ष्य गायब करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

संग्रामगढ़ के निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने पट्टी कोतवाली में तैनात दारोगा गिरिधर दुबे के खिलाफ शुक्रवार को धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज कराते हुए निरीक्षक की ओर से बताया गया कि थाने में तैनाती के दौरान दारोगा गिरीश धर दुबे ने कई आरोपियों के मामले में केस डायरी और कोर्ट में पेश होने वाले सबूत को गायब कर दिया. जानकारी देने के बाद भी दरोगा गिरीश घर दुबे थाने से संबंधित अभिलेखों के विषय पर जानकारी नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि संग्रामगढ़ थाने में पूर्व में तैनात दारोगा गिरिधर दुबे पर 12 से ज्यादा विवेचनाओं की केस डायरी संबंधित विवेचक को नहीं दे रहे थे. जिसके चलते उनपर मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढे़ं-वाराणसी के डीएम का तबादला निरस्त, कुशीनगर के डीएम बने रहेंगे राजलिंगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details