प्रतापगढ़:जनपद में कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने फायरिंग कर दी. सोमवार (13 जून) को इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.
जिले के सिनेमा रोड पर एक कपड़ा व्यापारी नवनीत सिंह की दुकान है. जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने आकर कार को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया. तभी दुकानदार ने उनसे कार को हटाने को कहा. लेकिन दबंगों ने कार तो नहीं हटाई और उल्टा फायरिंग करने लगे. बता दें, कि कार में तीन लोग सवार थे.