प्रतापगढ़ः जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के टठवा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू पेड़ से जा टकराई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया है.
प्रतापगढ़ में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत और 2 जख्मी - प्रतापगढ़ की ख़बर
प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के वाराणसी-रानीगंज मार्ग पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गयी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
रफ्तार ने बरपाया कहर
रानीगंज थाना क्षेत्र के टडवा मोड़ के पास सुबह 5 बजे तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष पवन द्विवेदी के मुताबिक गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दी गयी है.