प्रतापगढ़: जिले की नगर कोतवाली के भूपियामऊ इलाके में तेज रफ्तार कार बाइक सवार दो युवक को टक्कर मारते हुए हाइवे के डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई. वहीं देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. लेकिन कार चालक ने गाड़ी से कूद कर किसी तरह से अपनी जान बचाई.
बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे लोग - प्रतापगढ़ ताजा खबर
प्रतापगढ़ में बाइक सवार दो युवक को जोरदार टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार कार हाइवे के डिवाइडर से जा टकराई. जिससे कार में आग लग गई. मामला नगर कोतवाली के भूपियामऊ इलाके का है.
नगर कोतवाली के भुपियामऊ के पास हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी. कार की टक्कर से घायल हुए दोनों युवक सूरज और सेबू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने नाजुक हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया है.
वही ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़कर जमकर पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. कार चालक सौरभ मिश्रा गाड़ी चलाते समय नशे में धुत बताया जा रहा है. लेकिन प्रयागराज -अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार में आग लगने से काफी समय तक आवागमन ठप्प रहा.