उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में बढ़ी ठंड, इस संस्था ने बेसहारा पशुओं को बचाने के लिए चलाया अभियान - बेसहारा पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अभियान

प्रतापगढ़ में बेसहारा पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

बेसहारा पशुओं को बचाने के लिए चलाया अभियान
बेसहारा पशुओं को बचाने के लिए चलाया अभियान

By

Published : Dec 21, 2022, 10:37 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद में दो दिनों से भीषण ठंड पढ़ रही है. जिसने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है. ऐसे में बेजुबान जानवर दिन-रात सड़कों पर इधर-उधर भटक रहे हैं. जिसको लेकर अब समाजसेवी के द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि आवारा जानवरों को बोरे के कोट से ठंड से निजात दिलाया जाएगा. एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भीषण सर्दी को देखते हुए बेसहारा पशुओं के संरक्षण का अभियान चलाया जा रहा है.

इसी के चलेत बुधवार को दहिलामऊ, पितईपुर, राजा पाल की टंकी, विवेक नगर के गली कूचे और चौराहों पर गाय को पकड़कर बोरे और बोरे के कोट से आवृत्त किया गया. पशुओं के संरक्षण के इस अभियान में सहयोग दे रहे पूर्व बाल न्यायधीश एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य ने इस मानवीय अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पशु अर्थव्यवस्था के बहुमूल्य अंग हैं. समाज के प्रत्येक व्यक्ति और संस्था को पशुओं की सुरक्षा करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details