उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बम का जखीरा बरामद, बाल-बाल बचा मजदूर - cache of bombs was recovered

प्रतापगढ़ में शनिवार को सनसरियापुर गांव के पास एक खेत से बम का जखीरा बरामद किया गया. पुलिस ने पानी के सहयोग से उन बमों को निष्क्रिय कर दिया. पुलिस गांव के चौकीदार की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

etv bharat
बम का जखीरा बरामद

By

Published : Jun 4, 2022, 5:29 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में रानीगंज इलाके के दुर्गागंज बाजार में कुछ दिन पहले कोटेदार से 10 लाख की रंगदारी की मांग कर अज्ञात बदमाशों ने दो टिफिन बम का विस्फोट किया था. इसकी जांच अभी पुलिस टीम कर ही रही है कि एक बार फिर शनिवार को इलाके के सनसरियापुर गांव के पास एक खेत से बम का जखीरा बरामद किया गया.

एक मजदूर उन बमों पर पैर रखने वाला ही था की उसने देख लिया और वह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हुई थी. पुलिस ने पानी की मदद से खेत के पास बरामद बम को निष्क्रिय कर दिया लेकिन ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर खेत में बम रखने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है.

दीपक ग्रामीण

इसे भी पढ़ेंःयूट्यूब की मदद से बम बनाकर युवक ने की थी पड़ोसी परिवार को उड़ाने की कोशिश

गौरतलब है कि, रानीगंज इलाका पहले भी बम रखने का एक मामला कई साल पहले चर्चा में आया था. दुर्गागंज बाजार नलाके में ट्रांजिस्टर बम फटने की वजह से एक युवक की मौत हुई थी. फिलहाल लगातार रानीगंज जिले में बम के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ऐसे में पुलिस की नींद उड़ गयी है. बम मिलने के मामले में पुलिस गांव के चौकीदार की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details