उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतापगढ़ को दिया 200 करोड़ का 'तोहफा' - UP Assembly Election 2022

चुनाव नजदीक आते ही प्रतापगढ़ में विकास की रफ्तार तेज हो गई है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) ने जिले को 200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का तोहफा दिया.

प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने दो अरब से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने दो अरब से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

By

Published : Nov 25, 2021, 7:07 PM IST

प्रतापगढ़ःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर जिले में विकास योजनाओं का तेजी से लोकर्पण और शिलान्यास हो रहा है. इसी कड़ी में जिले की पट्टी विधानसभा के नरायनपुर में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (cabinet minister rajendra pratap singh) ने 200 करोड़ की 301 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कई ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ भी मिला.

प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने दो अरब से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

इस दौरान काफी भीड़ मौजूद रही. कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि जिले के विकास के लिए वह दो सौ करोड़ का बजट लाए हैं. आगे भी वह जिले के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे. इस मौके पर उन्होंने 2022 के चुनाव को उन्होंने अपना आखिरी चुनाव बताया. इस दौरान पट्टी विधानसभा के चारों ब्लाकों के प्रमुखों और कई जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे.

प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने दो अरब से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया शिलान्यास

कार्यक्रम में कई विभागों के अफसर भी मौजूद रहे. इस मौके पर कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बना. कैबिनेट मंत्री के स्वागत में भीड़ जुटी रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details