प्रतापगढ़: जनपद में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि ये बयान मंत्री का नहीं हो सकता है. कहीं न कहीं उन्हें कष्ट हुआ है. इसलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया है. जबकि सुशासन व विकास ही भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है.
भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुशासन और विकास की राजनीति करती है. सुशासन और विकास ही पार्टी का एजेंडा रहा है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. तीसरा इंजन नगर पालिका है. यह तीसरा इंजन जुड़ने से चहुमुखी विकास होगा. इस तरह से हमारी सरकार ने नगर पालिका का सीमा विस्तार किया है.
उन्होंने कहा कि जिले और शहर में ओवरब्रिज, फोरलेन और सीसी रोड की सरकार ने सौगात दी है. इसके साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पर भी बोले. सांसद ने कहा कि वह वे एक सीनियर मंत्री हैं. पार्टी में वे 2 बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं. उनकी पत्नी मेयर रही हैं. बीजेपी का एजेंडा रहा है कि परिवाद और भ्रष्टाचार को खत्म करना है. ऐसे में परिवादवाद को बढ़ावा नहीं देना है. इसके लिए उनके मन में कुछ खटास रहा होगा. इसी वजह से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लिए ऐसा बयान दिया है.