उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 3 की मौत - pratapgarh accident news

यूपी के प्रतापगढ़ में लखनऊ-बनारस हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मामला फतनपुर थाना इलाके के सुवंसा बाजार का है, जहां ट्रक व कार की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मृतक प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थे.

Pratapgarh news
Pratapgarh news

By

Published : Aug 1, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के फतनगढ़ थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन अन्य घायल भी हो गए हैं, जिनको जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. लखनऊ बनारस हाईवे पर हुए इस हादसे के शिकार हुए लोग प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

मामला फतनपुर थाना इलाके के सुवंसा बाजार का है. यहां ट्रक व वैगनआर कार की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. हादसे में दो पुरुष व एक महिला की मौत हो गयी, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में प्रयागराज रेफर कर दिया गया. सभी मृतक नगर कोतवाली के रूपापुर के रहने वाले हैं. शनिवार की सुबह हादसे में मरने वालों में रूपापुर के 80 वर्षीय राधेश्याम शर्मा, उनकी पत्नी राजपति और बेटा भारत भूषण शामिल हैं.

सभी लोग जौनपुर में अपनी एक रिश्तेदारी में जा रहे थे. ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ने लोगों को हिला कर रख दिया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details