उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: दबंगों ने पुरानी रंजिश में ढाबा कर्मचारी की फोड़ी आंख - दबंगों ने ढाबे के नौकारी की फोड़ी आंख

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दबंगों ने एक ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी की आंख फोड़ दी है. बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के कारण यह घटना हुई. मामला जिले के कंधई थाना क्षेत्र का है. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

etv bharat
दबंगों की पिटाई से युवक घायल.

By

Published : Jul 20, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने रविवार देर शाम को एक ढाबे के कर्मचारी की जमकर पिटाई की और उसकी आंख फोड़ दी. घटना जिले के कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार की है. पीड़ित युवक का नाम सुशील दुबे है.

दबंगों की पिटाई से युवक घायल.

बताया जा रहा है कि खाने के रुपयों को लेकर ढाबे के कर्मचारी और दबंगों के बीच विवाद हो गया और दबंगों ने नौकर पर डंडे से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए. पीड़ित युवक ने बताया कि दबंगों ने पिटाई करने के बाद किसी नुकीली चीज से उसकी आंख फोड़ दी. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. सूचना पर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इस घटना की जानकारी होटल मालिक ने सोमवार को कंधई पुलिस को दी. तहरीर मिलने पर एसओ कंधई विपिन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

थाना क्षेत्र में पहले भी हुई है मारपीट

कंधई थाना क्षेत्र के भुसुंडी में 21 मई की शाम जमकर लाठी डंडे चले. संतराम वर्मा के बेटे 30 वर्षीय अजीत और पड़ोस गांव के नारायणपुर निवासी रामअचल यादव से कूड़े को लेकर संत राम आदि का विवाद हुआ था. मारपीट में रामअचल के भाई धनीराम की पत्नी शारदा देवी घायल हो गई थीं. इलाज के लिए उन्हें प्रयागराज जिले के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details