प्रतापगढ़: जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने रविवार देर शाम को एक ढाबे के कर्मचारी की जमकर पिटाई की और उसकी आंख फोड़ दी. घटना जिले के कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार की है. पीड़ित युवक का नाम सुशील दुबे है.
बताया जा रहा है कि खाने के रुपयों को लेकर ढाबे के कर्मचारी और दबंगों के बीच विवाद हो गया और दबंगों ने नौकर पर डंडे से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए. पीड़ित युवक ने बताया कि दबंगों ने पिटाई करने के बाद किसी नुकीली चीज से उसकी आंख फोड़ दी. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. सूचना पर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.