प्रतापगढ़: जिले के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के शाहपुर फूलपुर निवासी रामचंद्र वर्मा मंगलवार की रात नशे में धुत होकर घर पहुंचा. उसने घर पहुंचकर खाना मांगा. छोटे भाई कृष्ण कुमार ने उसे खाना लाकर दिया. खाना खाने के बजाए रामचंद्र अपने भाई को भला बुरा कहने लगा. कुछ देर बाद उसने खाना फेंक दिया और छोटे भाई से बीड़ी जलाने के लिए माचिस मांगी.
प्रतापगढ़: माचिस न देने पर हुआ विवाद, भाई की पीट-पीटकर की हत्या - uttar prardesh news
यूपी के प्रतापगढ़ में माचिस मांगने को लेकर हुए विवाद में सगे भाई ने युवक को पीटकर मार डाला. घटना से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
छोटे भाई ने माचिस देने से इनकार कर दिया. यह सुनते ही रामचंद्र ने अपने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इससे गुस्से में आए छोटे भाई किशन कुमार ने बगल में रखा डंडा उठाया और उसी से रामचंद्र पर हमला कर दिया. मौके पर पहुंचे मां-बाप ने दोनों को किसी तरह अलग किया. इसके बाद राम चंद्र को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
एएसपी दिनेश द्विवेदी ने बताया कि पिता तहरीर पर किशन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. मामूली विवाद को लेकर हुई इस हत्या से गांव में खामोसी छाई हुई है. मृतक के घर में कोई कमाने वाला नहीं रह गया है. पहले से ही गरीबी और बेकसी में जी रहे थे. अब एक बेटे की मौत के बाद पिता लहरी पूरी तरह टूट गए हैं.