प्रतापगढ़ः जिले के अंतू थाना अंतर्गत संग्रामपुर में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चला रहा था. शनिवार को बड़े भाई ने छोटे भाई को खेत बुलाया और तलवार से काट कर घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
मामला संग्रामपुर के शीतला बक्श का पुरवा का है. यहां रहने वाले बद्री प्रसाद गुप्ता का परिवार रहता है. बद्री प्रसाद के दो बेटे थे. एक रामशरण गुप्ता और दूसरा रामखेलावन. दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.