प्रतापगढ़ःकोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान आम जनमानस को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए प्रशासन अलर्ट है.
सरकार प्रदेश भर में गरीब और असहाय लोगों को राशन सामग्री वितरित कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को जिले में बीजेपी के पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा ने विश्वनाथगंज विधानसभा के पूरब गांव में जाकर गरीबों को खाना वितरित किया.
गरीब लोगों को किया खाना वितरित
गुरुवार को भाजपा पूर्व विधायक बृजेश मिश्र ने जिले के विश्वनाथगंज विधानसभा के पूरब गांव किठावर बाजार बेड़िया बस्ती में पहुंचकर सभी गरीब लोगों को खाना वितरित किया.
इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि जनपद के विभिन्न विधानसभाओं में घूमकर गरीब लोगों को चिन्हित करके खाना वितरण किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने के कहा कि हर संभव मदद की जाएगी, ताकि गरीब लोगों को भूखा नहीं रहना पड़े.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: सांसद ने शुरू किया अभियान, कोरोना के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक