उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

द्वारपूजा के समय लड़खड़ाया शराबी दूल्हा, दुल्हन ने उल्टे पांव लौटाई बारात - pratapgarh latest news

यूपी के प्रतापगढ़ में दूल्हे को शराब पीकर शादी में पहुंचना भारी पड़ गया. दुल्हन को जैसे ही पता चला कि दूल्हा नशे में धुत है उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और बारात लौटा दी.

प्रतापगढ़ में दुल्हन ने लौटाई बारात
प्रतापगढ़ में दुल्हन ने लौटाई बारात

By

Published : Jun 6, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 6:44 PM IST

प्रतापगढ़: जिले की मांधाता कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव में शनिवार की रात एक बारात आई थी. तभी द्वारचार के दौरान शक हुआ कि दूल्हा नशे में है. तभी जयमाला के बाद डीजे पर दूल्हे के साथ दुल्हन ने डांस करने से मना कर दिया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. उस समय दूल्हे को नशे में देखकर दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया. काफी देर तक मान मनुहार चलती रही, लेकिन बात नहीं बनी और बारात बैरंग लौट गई.

प्रतापगढ़ में दुल्हन ने लौटाई बारात

जानें पूरा मामला
प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता थाना क्षेत्र के अहिना से बारात शनिवार को टिकरी गांव पहुंची. द्वारपूजा के वक्त दूल्हा लड़खड़ाने लगा. जयमाला की रस्म के बाद दूल्हे ने दुल्हन से डांस करने के लिए कहा. दुल्हन ने डांस करने से इंकार कर दिया. दुल्हन के मना करने पर जमकर हंगाना होने लगा. उसकी हरकतों से पता चल गया कि वह शराब के नशे में धुत है. दुल्हन ने शराबी दूल्हे के साथ शादी से इंकार कर दिया. परिवार और रिश्तेदारों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की, लोकलाज का हवाला दिया, लेकिन दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं हुई. उसने साफ कह दिया कि यह उसके भविष्य का सवाल है, वह शराबी के साथ शादी नहीं रचा सकती.

इसे भी पढ़ें-मांग भरने के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा तो दुल्हन ने शादी से किया इंकार

दुल्हन के इनकार की सूचना बारातियों को दी गई. कन्या पक्ष के लोग वर पक्ष से शादी पर खर्च हुए 5 लाख रुपये की लौटाने की मांग करने लगे. वर पक्ष के लोग रुपये देने के लिए तैयार नहीं थे. इस पर कन्या पक्ष ने बारात को बंधक बना लिया. इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पहले पुलिस ने दोनों पक्षों को शादी के लिए रजामंद करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के चलते वर पक्ष को सोमवार तक रुपये वापस करने की मोहलत दे दी गई है.

Last Updated : Jun 6, 2021, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details