प्रतापगढ़ः जिले के रानीगंज तहसील में बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने ब्राह्मण महासम्मेलन के तहत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया. जो पूरी तरह से फ्लॉप हो गया. हालांकि इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में ब्राह्मणों से लामबंद रहने की अपील की. इसके साथ ही विकास दुबे के एनकाउंटर पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए.
जिले के रानीगंज तहसील के तहत रामनगर में बीएसपी का फ्लॉप शो रहा. बीएसपी के इस प्रबुद्धवर्ग के सम्मेलन में दस हजार की भीड़ जुटाने की तैयारी थी. लेकिन ब्राह्मणों की लामबंदी ने हो पाने की वजह से पूर्व विधायक के घर के लॉन में ही गोष्ठी की गई. जिसकी क्षमता सैकड़ों लोगों के बैठने भर की रही. बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र डेढ़ घंटे विलम्ब से पहुंचे.
गैंगस्टर विकास दुबे के सहारे ब्राह्मणों को साधने की कोशिश कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इस दौरान पार्टी महासचिव से जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के बारे में सवाल किया गया, तो सतीश मिश्रा इस पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. हालांकि उन्होंने कहा कि अबकी बार सभी सीट बीएसपी जीतेगी. प्रतापगढ़ ब्राह्मणों का मजबूत गढ़ है, ये किसी से डरते और दबते नहीं हैं. इस बार बहुजन समाज पार्टी का साथ देंगे. वहीं उन्होंने विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है.
इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सपा बसपा कांग्रेस का अंतिम चुनाव: उमा भारती
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मध्य प्रदेश से पुलिस उन्हें ला रही थी और रास्ते में गाड़ी पलट गई. जब उनके दोनों हाथ बंधे थे तो कैसे उन्होंने पुलिस का गन छिन लिया और भागने लगे. ये योगी सरकार ब्राह्मण विरोधी है. वहीं उन्होंने किसान मुद्दे को लेकर कहा कि आंदोलन के बावजूद सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है. हमारी सरकार बनी तो किसानों को जरूर इंसाफ दिलाएंगे.