प्रतापगढ़: रास्ते की जमीन को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष - bloody conflict between two parties over land dispute
11:50 June 06
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. बताया जाता है कि रास्ते की जमीन के लिए दो पक्षों में विवाद हुआ. इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया.
प्रतापगढ़ः जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र में रास्ते की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बताया जाता है कि उस्मानपुर ग्रामसभा में छोटेलाल तिवारी एवं उनके परिजनों ने मिलकर अपने ही पड़ोसी श्यामकली, राजपति और उनके परिजनों पर लाडी-डंडे और फावड़े से हमला कर दिया. इस घटना में घायल हुए लोगों को सांगीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. यहां से घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया.
आरोप है कि जब पीड़ित की बहु सांगीपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने गई तो कोतवाल ने बिना बात सुने ही थाने से भगा दिया. पीड़िता न्याय के लिए दोबारा थाने गई तब उनकी तहरीर दर्ज की गई और आश्वासन देकर घर वापस भेज दिया गया.