प्रतापगढ़: जिले में कोरोना संक्रमित होने का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं संदिग्धता के आधार पर दो लोगों का ब्लड सैंपल रविवार को लखनऊ जांच के लिए भेजा गया है. दरअसल ये दोनों मुम्बई में काम करते थे और कुछ दिन पहले ही वापस लौटे हैं. इस दोनों को एहतियातन लोगों से दूर रखा गया है और इन पर स्वास्थ महकमे की नजर है. वहीं आज एक ट्रक से 50 लोग मुम्बई से प्रतापगढ़ पहुंचे हैं. इनकी जांच कराकर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें जरूरी एहतियात बरतने की बात कहकर घर भेज दिया है.
जिले में दो लोगो को कोरोना की आशंका से लोग दहशत में आ गए है. सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो लोगों के ब्लड का सैंपल लखनऊ लैब में जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी तीन दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी. एक सैंपल कटरा गुलाब सिंह से जबकि दूसरा मान्धाता से लिया गया है.