उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली पर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से चार लाख की ब्लड सेल काउंट मशीन उड़ा ले गए चोर - यूपी की न्यूज

दीपावली पर प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का ताला तोड़कर चोरों ने चार लाख रुपये कीमत की कंप्लीट ब्लड सेल काउंट मशीन पार कर दी. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज से चोरों ने ब्लड सेल काउंट मशीन पार कर दी.
प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज से चोरों ने ब्लड सेल काउंट मशीन पार कर दी.

By

Published : Nov 5, 2021, 5:14 PM IST

प्रतापगढ़ःदीपावली परजिले के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का ताला तोड़कर चोरों ने चार लाख रुपये कीमत की कंप्लीट ब्लड सेल काउंट (CBC) मशीन पार कर दी. अस्पताल के सीसीटीवी में चोर कैद हो गए हैं. कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.


प्रतापगढ़ जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में देर रात चोरी हो गई. यहां बेखौफ चोरों ने ताला तोड़कर कंप्लीट ब्लड सेल काउंट मशीन पार कर दी. इस मशीन की कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है. सुबह अस्पताल पहुंची महिला सफाई कर्मी ने ताले टूटे देखे तो डॉक्टरों को इसकी सूचना दी.

सीसीटीवी में कैद हुए चोर.

डॉक्टरों ने कमरे के भीतर जाकर देखा तो कंप्लीट ब्लड सेल काउंट मशीन गायब मिली. तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. एक सीसीटीवी फुटेज में चोर मशीन लेकर बाइक से रवाना होते नजर आए.

प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का ताला तोड़कर चोरों ने चार लाख रुपये कीमत की कंप्लीट ब्लड सेल काउंट मशीन पार कर दी.

अब पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. अस्पताल में चोरी की इस घटना को लेकर सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि क्या चोरी के दौरान अस्पताल के बाहर कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था. आखिर अस्पताल के भीतर चोरी कैसे हो गई?

ये भी पढ़ेंः युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका, आक्रोशित परिजनों ने जाम कर दिया रोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details