प्रतापगढ़: जिले में खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) को सतर्कता विभाग की टीम ने रंगे हाथों 10 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ लिया. खंड शिक्षा अधिकारी सहायक अध्यापक से पैसों की मांग करते थे. खंड शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को पैसा लेने के लिए सहायक अध्यापक को अपने आवास शुकुलपुर बुलाया था.
पीड़ित प्रभाकर प्रताप सिंह सम्मेलियान विद्यालय बडाका पुरवा सदर ब्लॉक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है. खंड शिक्षा अधिकारी सदर रमा शंकर ने एक बोनस और चयन वेतनमान की पत्रावली पर रोक लगा दी थी. पीड़ित बार-बार कार्यालय के चक्कर लगा रहा था, लेकिन पैसों के लिए उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी. पीड़ित की समस्या के समाधान के लिए उससे 10 हजार रुपये की मांग की गई. रोज-रोज कार्यालय के चक्कर लगा कर थक चुके पीड़ित प्रभाकर प्रताप सिंह ने इसकी सतर्कता विभाग में शिकायत की.