उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : 20 हजार की घूस लेते एबीएसए गिरफ्तार - Vigilance team

जिले के मंगरौरा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चांदीपुर के अध्यापक मुकेश दुबे की शिकायत पर एरियर निकालने के नाम पर 20 हजार घूस लेते एबीएसए सुशील कनौजिया को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है.

etvbharat
20 हजार की घूस लेते खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार

By

Published : Dec 22, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 12:39 PM IST

प्रतापगढ़:मंगरौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चांदीपुर के अध्यापक मुकेश दुबे की शिकायत पर एबीएसए सुशील कुमार कनौजिया को विजिलेंस टीम ने मंगलवार को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस प्रयागराज यूनिट ने एबीएसए को 20 हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

चांदीपुर के अध्यापक मुकेश दुबे से एबीएसए एरियर निकालने के नाम पर 20 हजार रुपये घूस मांग रहा था. मुकेश ने इस पूरे मामले में शिकायत करते हुए विजलेंस टीम को सूचना दी थी.


एबीएसए 7 माह के एरियर का पैसा नहीं जारी कर रहे थे. लगातार वह पैसे की मांग कर रहे थे. ऐसे में पीड़ित मुकेश ने अपने शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष से बात की, उन्होंने यह रास्ता सुझाया. मौके पर पहुंची विजिलेंस टीम ने पैसा लेते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में बीएसए अशोक कुमार से बात करने की कोशिश की गई पर बात नहीं हो सकी.

Last Updated : Dec 24, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details