उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम के जन्मदिन पर प्रतापगढ़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मरीजों को बांटे फल - पीएम मोदी

यूपी के प्रतापगढ़ में पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया.

etv bharat
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मरीजों को बांटे फल.

By

Published : Sep 17, 2020, 7:54 PM IST

प्रतापगढ़: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है. भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन के सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. प्रतापगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ता पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित दिखे. इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं ने जिला महिला अस्पताल में फल वितरण किया.

प्रतापगढ़ के महिला अस्पताल में चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती बच्चे और उनकी माताओं को गुरुवार को फल वितरित किया गया. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम के साथ उनका जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने महिला अस्पताल में 100 से अधिक बच्चों और माताओं को फल वितरित किया.

फल वितरण करने वाली जिला मंत्री भाजपा यशोदा श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिन है. ऐसे मौके पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फल वितरण किया है और उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. हम लोग इस अवसर पर प्रधानमंत्री के जन्मदिन का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

इस मौके पर हरिओम मिश्रा जिलाध्यक्ष, रामआसरे पाल जिला मंत्री, अशोक पाल सदर विधायक प्रतिनिधि, सुनीता पांडेय पूर्व जिला मंत्री, मंजू त्रिपाठी पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, अंशु सिंह उपाध्यक्ष, ज्योतिमा सिंह उपाध्यक्ष, प्रतिभा केसरवानी जिला मंत्री आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details