प्रतापगढ़: जिले में आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार लगातार काम कर रही है और हम लोग इसी को लेकर के जनता के बीच में जाएंगे. इस दौरान वह चौपाल कार्यक्रम शामिल भी हुए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे प्रतापगढ़, चौपाल कार्यक्रम में हुए शामिल - प्रतापगढ़ खबर
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रतापगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान वह भाजपा के महामंत्री राजेश सिंह के यहां शोकाकुल परिवार मिलने भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए चौपाल का कार्यक्रम जारी है, जो एक सप्ताह चलेगा.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भाजपा के महामंत्री राजेश सिंह के यहां शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस दौरान कहा कि जो संगठन का कार्य है वह किया जा रहा है. लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए चौपाल का कार्यक्रम जारी है जो एक सप्ताह चलेगा. इसके बाद गांव स्तर पर घर-घर जा कर सम्पर्क किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बदमाशों ने 2 चौकीदारों पर किया हमला, 1 की मौत